West Bengal Election 2021 | बंगाल में हिंसा का ‘चौथा चरण’, कूचबिहार (Sitalkuchi) में 4 TMC कार्यकर्ताओं की मौत

themagnewz09

कूचबिहार
Rate this post

West Bengal Elections 2021 : बंगाल में मतदान के बीच खूनी संघर्ष, कूचबिहार (Sitalkuchi) में चार की मौत

West Bengal कूचबिहार (Sitalkuchi): पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं. सीएपीएफ के जवानों की ओपन फा​यरिंग में कूचबिहार में 4 लोगों की मौत हो गई है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, कूचबिहार में टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में झड़प हुई जिसके बाद सीएपीएफ के जवानों ने ओपन फायरिंग की. इस घटना में मारे गए सभी लोग टीएमसी के कार्यकर्ता हैं.

Election 2021 : हिंदू (Hindu) होना मेरे लिए गर्व का विषय, लज्जा का नहीं: योगी आदित्यनाथ

इससे पहले बंगाल के कूचबिहार (Sitalkuchi) जिले में एक मतदान केंद्र के बाहर अज्ञात लोगों ने शनिवार को पहली बार वोट डालने आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी.

West Bengal |Election 2021| चुनाव (Election) के बीच हिंसा का दौर जारी, 24 परगना जिले में हमले में 7 लोग घायल

तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस हत्या के पीछे भाजपा है जबकि बीजेपी ने दावा किया कि पीड़ित युवक मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट था और उसने इसके लिए राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी को जिम्मेदार ठहराया.

New Wage Code Bill 2021 | 1 अप्रैल से लागू होने के बाद बदल जाएगा आपका सैलरी स्ट्रक्चर, जानिए कौन फायदे में, किसे नुकसान?

West Bengal Election 2021

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आनंद बर्मन नाम के युवक को सिताल्कुची (Sitalkuchi) के पठानतुली इलाके में बूथ नंबर 85 के बाहर घसीटकर लाया गया और गोली मार दी गई. घटना के वक्त मतदान चल रहा था.

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद तृणमूल और भाजपा समर्थकों में झड़प शुरू हो गई और मतदान केंद्र के बाहर बम फेंके जाने के कारण कई लोग घायल हो गए. केंद्रीय बलों को स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.

Breaking News 2021: मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस से फरवरी में हुई गाड़ियों की एंट्री वाला रजिस्टर गायब

एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘हमें सूचना मिली कि कूचबिहार जिले में सिताल्कुची (Sitalkuchi) में एक मतदान केंद्र के बाहर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमने पर्यवेक्षक से जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है और हालात के बारे में जानकारी ली है.’

इलाके में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात कर दिया गया है. सिताल्कुची (Sitalkuchi) इलाके में ही कुछ दिनों पहले भाजपा के प्रदेश प्रमुख और सांसद दिलीप घोष पर हमला हुआ था.

आज की ताजा खबर 2021 | Sachin Vaze Case | होटल में सचिन वझे से मिलने आई महिला कौन, NIA जोरशोर से तलाश में जुटी

तृणमूल नेता और नाताबरी निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार रबींद्रनाथ घोष ने आरोप लगाया कि इस हत्या के पीछे भाजपा कार्यकर्ता हैं. उन्होंने बताया, ‘हत्या के पीछे भाजपा के गुंडे हैं. वे कई दिनों से यहां अशांति पैदा कर रहे हैं क्योंकि वे चुनाव हार रहे हैं और अब वे लोगों की हत्या कर रहे हैं.’

घोष के दावों को खारिज करते हुए सिताल्कुची से भाजपा के प्रत्याशी बरेन चंद्र बर्मन ने कहा कि मृतक व्यक्ति बूथ पर पार्टी का पोलिंग एजेंट था और इस हत्या के पीछे तृणमूल कार्यकर्ताओं का हाथ है.

मंगलूरू 2021 : तीन मुस्लिम युवकों ने मंदिर के दानपात्र में डालीं आपत्तिजनक चीजें, एक की मौत के बाद कबूला अपना जुर्म

बर्मन ने कहा, वह हमारा पोलिंग एजेंट था और बूथ पर जा रहा था जब तृणमूल के गुंडों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. रबींद्रनाथ घोष का दावा पूरी तरह झूठा है. हमने घटना के बारे में एसपी और निर्वाचन आयोग को सूचित किया है और दोषियों को फौरन गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने यह भी दावा किया कि हत्या के वक्त बूथ के आसपास पुलिस या केंद्रीय बल के जवान मौजूद नहीं थे.

MORE: west bengal vidhan sabha election date 2021, West Bengal Election 2021, Sitalkuchi, कूचबिहार.

Leave a Comment